शुक्रवार, 6 मार्च 2009

पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये

पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये

संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 2009 / मुरैना जिले में कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल के निर्देशन में हाईस्कूल एवं हायर सेकण्ड्री परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग रोकने की कार्रवाई जारी है । परीक्षा केन्द्रों के लिए पैनल दल का गठन किया गया है । जिन्हें परीक्षा शुरू होने से परीक्षा समाप्ति तथा थानों में उत्तर पुस्तिकायें जमा करने तक दायित्व दिया गया है ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप मांकिन ने आज पोलीटेक्निक कॉलेज भाग एक और दो , के.एस. स्कूल मुरैना, महार्षि विद्या मंदिर मुगावली परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल परीक्षा संस्कृत पेपर में महावीर / छत्रपाल 191132981, सोनू / रामदीन 191133061, कु. सकुन्तला / नारायण 191133496, श्रीराम / किशन सिंह 191133496 तथा सिटी मजिस्ट्रेट श्री एम.के. जैन द्वारा आसीन खान / ए.के. अब्बासी 191132909 नकल करते पाये गये । नकल करते पकड़े गये छात्रों के विरूध्द बैद्यानिक कार्रवाई की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें