शुक्रवार, 6 मार्च 2009

विचोली के पुरा में उत्‍खनन हैण्‍डपम्‍प खराब ग्रामवासियों में रोष व्‍याप्‍त पानी की समस्‍या

विचोली के पुरा में उत्‍खनन हैण्‍डपम्‍प खराब ग्रामवासियों में रोष व्‍याप्‍त पानी की समस्‍या
संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, ग्राम पंचायत जगतपुर के अंतर्गत ग्राम विचोली के पुरा में हैण्‍डपम्‍प लगवाये गये थे जो गत तीन माह से कुछ हैण्‍डपम्‍प खराब पड़े हुए है इससे ग्राम वासियों के लिये पानी की समस्‍या बहुत बढ़ गयी है । दूर दूर से पानी भर कर लाते है, ग्राम वासी पानी की समस्‍या है ही, बिजली तो इस गांव में ही नहीं है । वोट लेने के लिये विधायकगण तो पहुंचे आश्‍वासन दिया सब कुछ अच्‍छा होगा, कह कर चले आये अब उस ओर कोई ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है ।

11 सचिवों को नोटिस

11 सचिवों को नोटिस
संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 2009/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ने कार्य में लापरवाही के आरोप में 11 ग्राम पंचायत सचिवों को सचिव पद से डी.नोटी फाय करने की कार्रवाई हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये हैं । कारण बताओं सूचना पत्र का समयावधि में उत्तर न देने की स्थिति में संबंधित के विरूध्द एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी ।
जनपद पंचायत पहाडगढ की ग्राम पंचायत भर्रा, छिन्नवरा, कहारपुरा, कन्हार जडेरू, धौधा, गहतौली और झौड़ तथा जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत डोंडरी नंदकापुरा और रैपुरा के सचिवों ने अंकेक्षण कार्य हेतु निर्देशों के वावजूद भी लेखा अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी कारण बताओं सूचना पत्र का उत्तर भी इनके द्वारा नहीं दिया गया । कलेक्टर ने सचिवों के इस कृत्य को शासकीय नियमों के प्रतिकूल मानते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69 (1) के तहत ग्राम पंचायत के सचिव पद से डी-नोटीफाय करने हेतु नोटिस जारी किया है । नोटिस का उत्तर सात दिवस में नहीं देन पर एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी ।

नि:शक्तजनों की खेलकूद प्रतियोगिता 7 मार्च को

नि:शक्तजनों की खेलकूद प्रतियोगिता 7 मार्च को
संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 09/ उप संचालक सामाजिक न्याय के अनुसार विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर सात मार्च को नि:शक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य कार्यक्रम हेतु विकलांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मेला ग्राउन्ड मुरैना में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है ।

सर्व शिक्षा अभियान की बैठक स्थगित

सर्व शिक्षा अभियान की बैठक स्थगित
संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 09/ सर्व शिक्षा अभियान की जिला इकाई की 4 मार्च को दोपहर 12 बजे अध्यक्ष, जिला पंचायत मुरैना की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभाकक्ष मुरैना में आयोजित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है ।

पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये

पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये

संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 2009 / मुरैना जिले में कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल के निर्देशन में हाईस्कूल एवं हायर सेकण्ड्री परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग रोकने की कार्रवाई जारी है । परीक्षा केन्द्रों के लिए पैनल दल का गठन किया गया है । जिन्हें परीक्षा शुरू होने से परीक्षा समाप्ति तथा थानों में उत्तर पुस्तिकायें जमा करने तक दायित्व दिया गया है ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप मांकिन ने आज पोलीटेक्निक कॉलेज भाग एक और दो , के.एस. स्कूल मुरैना, महार्षि विद्या मंदिर मुगावली परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल परीक्षा संस्कृत पेपर में महावीर / छत्रपाल 191132981, सोनू / रामदीन 191133061, कु. सकुन्तला / नारायण 191133496, श्रीराम / किशन सिंह 191133496 तथा सिटी मजिस्ट्रेट श्री एम.के. जैन द्वारा आसीन खान / ए.के. अब्बासी 191132909 नकल करते पाये गये । नकल करते पकड़े गये छात्रों के विरूध्द बैद्यानिक कार्रवाई की गई ।

नकल रोकने के लिए अधिकारी नियुक्त

नकल रोकने के लिए अधिकारी नियुक्त
संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 2009/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में नकल रोकने तथा अनुचित साधनों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाने एवं परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु निरंतर निरीक्षण हेतु अधिकारियों की डयूटी लगाई है ।
संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी.एस. जादौन शा. पॉलीटेक्निक कालेज भाग 1, भाग 2, भाग 3, शा.जी.डी.जैन उ.मा. वि. मुरैना और बाबा एकेडमी हाईस्कूल अम्बाह रोड मुरैना, डिप्टी कलेक्टर श्री रोहन सक्सैना शा.उत्कृष्ट उ.मा. वि. क्र.1, भाग 1, शा.उत्कृष्ठ उ.मा.वि. क्र 1 , भाग 2 और शा.बा.उ.मा.वि. क्रमांक 2 मुरैना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारें शा.एम.एल.बी. क.उ.मा.वि.क्र.1 मुरैना, शा.मा.वि. क्र. 2 मुरैना, टी.आर.गांधी उ.मा. वि. मुरैना और जे.एस. पब्लिक उ.मा.वि. मुरैना, तहसीलदार श्री एल.के. पाण्डेय और नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मी कुमार शर्मा अश. सेन्ट मेरी स्कूल मुरैना, महर्षि विद्या मंदिर एम.एस. रोड मुरैना, और शा. डाइट मुरैना और नायब तहसीलदार श्री पी.सी. निरंजन और श्रीमती मधु सिंह सरस्वती शिशु मंदिर मुरैना, शा.मावि. चम्बल कालोनी मुरैना, टाउन हॉल मुरैना, के.एस. उ.मा.वि. मुरैना, और श्री एम.के. जैन सिटी मजिस्ट्रेट बिहारी कान्वेन्ट हाई. मुरैना , जीनियस उ.मा.वि. मुरैना, इमानुअल हाई. मुरैना और गंगा पब्लिक उ.मा. वि. मुरैना और अतिरिक्त तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशी शा.उ.मा. वि. बानमोर, अशा. पं.नेहरू उ.मा. वि. बानमोर भाग 2, अशा.पं. नेहरू उ.मा. वि. बानमोर भाग - 2 के लिए नकल रोकने के लिए तैनात किये गये हैं ।