शुक्रवार, 6 मार्च 2009

11 सचिवों को नोटिस

11 सचिवों को नोटिस
संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 2009/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ने कार्य में लापरवाही के आरोप में 11 ग्राम पंचायत सचिवों को सचिव पद से डी.नोटी फाय करने की कार्रवाई हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये हैं । कारण बताओं सूचना पत्र का समयावधि में उत्तर न देने की स्थिति में संबंधित के विरूध्द एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी ।
जनपद पंचायत पहाडगढ की ग्राम पंचायत भर्रा, छिन्नवरा, कहारपुरा, कन्हार जडेरू, धौधा, गहतौली और झौड़ तथा जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत डोंडरी नंदकापुरा और रैपुरा के सचिवों ने अंकेक्षण कार्य हेतु निर्देशों के वावजूद भी लेखा अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी कारण बताओं सूचना पत्र का उत्तर भी इनके द्वारा नहीं दिया गया । कलेक्टर ने सचिवों के इस कृत्य को शासकीय नियमों के प्रतिकूल मानते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69 (1) के तहत ग्राम पंचायत के सचिव पद से डी-नोटीफाय करने हेतु नोटिस जारी किया है । नोटिस का उत्तर सात दिवस में नहीं देन पर एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें