शुक्रवार, 6 मार्च 2009

लोक सभा चुनाव -2009

लोक सभा चुनाव -2009

सौपे गये कार्यो का मुस्तैदी से निर्वहन करें - कलेक्टर

संजय मांडिल मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 3 मार्च 2009 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने 30 अप्रेल को सम्पन्न होने वाले लोक सभा 2009 चुनाव के मद्देनजर सभी अधिकरियों को को सौंपी गई जिम्मेदारी का मुस्तैदी से निर्वहन करने के निर्देश दिए है । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.पी.एस. जादौन, सभी डिप्टी कलेक्टर और जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि लोक सभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना हर अधिकारी का दायित्व है । उन्होंने कहा कि पूर्व में कर्मचारियों को जो कार्य सौंपे गये थे उनकी सूची संबंधित विभागों से अभी से प्राप्त करलें और उन्हें वहीं कार्य सौंपे जायं, जो विधान सभा 2008 में सौपे गये थे । श्री अग्रवाल ने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए 1122 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पानी की उपलब्धता पी.एच.ई. विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि वाहन, धर्मशाला आदि की व्यवस्था अधिकारी अभी से सुनिश्चित करें जिससे मतदान कर्मियों को लाने- ले जाने और ठहराने की व्यवस्था हो सके । अभ्यर्थियों को वाहन की अनुमति संसदीय क्षेत्र मुरैना से ही प्राप्त करनी होगी । उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले डमी प्रत्याशियों पर पैनी नजर रखी जाये । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 2 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेगा । नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2009 रहेगी । नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 11 अप्रैल को, नाम वापसी 13 अप्रैल को और मतदान 30 अप्रैल को होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें